कोच्चि । सीबीआई ने 18 साल पहले एक महिला और उसकी 17 दिन की जुड़वां बेटियों की कथित हत्या के मामले में फरार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना कोल्लम जिले के आंचल में हुई थी। पुलिस ने दी जानकारी में बताया कि आंचल के निवासी दिविल कुमार और कन्नूर के पूर्व सैनिक राजेश को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया गया है।

