नई दिल्ली । उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में ठंड़ का कहर जारी है। मंगलवार को तेज सर्द हवाओं ने दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में ठिठुरन बढ़ा दी है। पश्चिम हिमालयी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चोटियों पर भारी हिमपात हुआ है। इससे, इन राज्यों के साथ ही आसपास के अन्य मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ गई है।

