दिल्ली । लाओ मानव तस्करी और साइबर गुलामी नेटवर्क को खत्म करने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर में हाल ही में गिरफ्तार एक आरोपी के घर की तलाशी ली। तलाशी में डिजिटल डिवाइस (मोबाइल फोन/टैबलेट) और कई बैंकों के डेबिट कार्ड, पासबुक और चेकबुक सहित आपत्तिजनक वित्तीय दस्तावेज जब्त किए गए।