मुंबई । महाराष्ट्र के पुणे शहर में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे वाघोली इलाके में हुई, जहां फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे। घटना के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।


