अंबाला । अंबाला के छावनी के हिम्मतपुरा गांव निवासी 13 वर्षीय गोलू की तीन दिन पहले अपहरण के बाद हत्या हो गई। मृतक का शव शुक्रवार घर से कुछ दूरी पर अगले गांव दुधला मंडी में मिला। एक होंडा सिटी कार से सुबह करीब 11 बजे बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों को पता लगा।


