यमन के हूती विद्रोहियों ने अरब सागर में अमेरिकी जहाज को निशाना बनाया। उन्होंने मेर्स्क सेंटोसा जहाज पर कई बैलिस्टिक और विंग मिसाइलों से हमला किया। हालांकि, मेर्स्क के चालक दल में से किसी के घायल होने या जहाज-माल को नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।
हालांकि इससे पहले, मंगलवार को मेर्स्क ने कहा कि उसके जहाज मेर्स्क सेंटोसा ने अदन की खाड़ी के उत्तर में हवा में उड़ने वाली वस्तु द्वारा निशाना बनाए जाने की सूचना दी थी।
यमन के हूती संगठन के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने हमले के बाद एक टेलीविजन पर भाषण दिया, जिसमें उसने कहा कि नौसेना बलों और मिसाइल बल द्वारा एक संयुक्त अभियान में अरब सागर में अमेरिकी जहाज मेर्स्क सेंटोसा को निशाना बनाया गया। सरिया ने आगे कहा, हूती संगठन ने कई ड्रोनों से अरब सागर में मराथोपोलिस जहाज और अदन की खाड़ी में एमएससी पटनारी जहाज को निशाना बनाया।
वहीं, यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) ने कहा कि एक अज्ञात व्यापारी जहाज के कप्तान ने यमन के निश्तुन से लगभग 180 समुद्री मील पूर्व में जहाज के करीब एक विस्फोट की सूचना दी। हालांकि, जहाज और उसके चालक दल सुरक्षित हैं।
बता दें कि यमन में हूती विद्रोहियों ने नवंबर से लाल सागर, बाब अल-मंदब जलडमरूमध्य और अदन की खाड़ी में समुद्री जहाजों पर ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। हूतियों का कहना है कि वह गाजा में युद्ध पर फलस्तीनियों के साथ एकजुटता से काम कर रहे हैं।