वाशिंगटन । अमेरिका में एक और व्यक्ति बर्ड फ्लू से सक्रमित हो गया है। यह अमेरिका का दूसरा मामला है, जिसमें एक इंसान बर्ड फ्लू से संक्रमित हुआ है। मिशिगन स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (एमडीएचएचएस) ने बताया कि मिशिगन का एक किसान इससे संक्रमित हुआ है। एमडीएचएचएस ने आशंका जताई है कि किसान नियमित रूप से संक्रमित बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा के संपर्क में था।
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने बताया कि डेयरी कर्मचारी H5N1 संक्रमित मवेशियों के संपर्क में था। इस वजह से उसकी निगरानी की जा रही थी। संक्रमित ने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को लक्षणों की जानकारी दी थी। सीडीसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि जांच के लिए पीड़ित के दो नमूने लिए गए थे। एक पीड़ित की नाक से एकत्र किया गया था और दूसरा पीड़ित की आंख से। नाक से लिया गया नमूना राज्य स्वास्थ्य विभाग प्रयोगशाला में भेजा गया, जहां इन्फ्लूएंजा वायरस नकारात्मक पाया गया। वहीं, आंख का नमूना परीक्षण के लिए सीडीसी को भेजा गया था, यहां ए(एच5) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद दोबारा नाक का नमूना सीडीसी को भेजा गया। जांच में संक्रमण नहीं पाया गया। एमडीएचएचएस ने बताया कि किसान अब ठीक है। वे फार्म वर्कर के संबंध में अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं करेंगे।
टेक्सास में मिला था पहला संक्रमित
इससे पहले, अप्रैल में अमेरिका के टेक्सास में बर्ड फ्लू का पहला मानव मामला सामने आया था। यह व्यक्ति मवेशियों से जुड़ा हुआ था। सीडीसी की रिपोर्ट के अनुसार टेक्सास में संक्रमित पाया गया व्यक्ति संभवतः बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित गायों के साथ काम करता था। यह पहली बार है कि जब ये वायरस गायों में पाया गया है और यह गाय से इंसान में बर्ड फ्लू फैलने का भी ये पहला मामला है। संक्रमित की जांच की रिपोर्ट की लेकर सीडीसी विशेषज्ञों ने बताया, रोगी में इन्फ्लूएंजा वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई। इस व्यक्ति के शरीर में देखा गया वायरस लगभग वैसा ही है जैसा टेक्सास में गायों और पक्षियों में पाया गया है।
इससे बचने के लिए एमडीएचएचएस ने सलाह दी है कि पोल्ट्री या डेयरी फार्मों पर काम करने वाले लोग मौसमी फ्लू का टीका लगवाएं।