अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने गुरुवार को कहा कि ईरान अपनी परमाणु क्षमताओं का और अधिक विस्तार कर रहा है। उसका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एजेंसी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने एक सप्ताह पहले संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के साथ तेहरान के सहयोग की कमी की आलोचना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था।
नेपाल में चार की मौत
फट्टांगलुंग ग्रामीण नगर पालिका-2 के अध्यक्ष राजन लिंबू ने बताया कि पूर्वी नेपाल के ताप्लेजुंग जिले में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हो गया। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।
इटली की संसद में बहस के दौरान झड़प
एक विवादास्पद सरकारी प्रस्ताव पर बहस के दौरान इटली के निचले सदन में अराजकता फैल गई। इस दौरान हुई झड़प के बाद एक विपक्षी सांसद को अस्पताल भेजना पड़ा। यह घटना उस समय हुई जब विपक्षी सांसद लियोनार्डो डोनो ने क्षेत्रीय मामलों के मंत्री रॉबर्टो काल्डेरोली को राष्ट्रीय ध्वज भेंट करने का प्रयास किया। घटना से संसद में हड़कंप मच गया और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया। बुधवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबरों के अनुसार, डोनों के सिर और सीने में चोट आई है, उन्हें व्हीलचेयर पर अस्पताल ले जाया गया।
लेगा पार्टी के तेजतर्रार सांसद काल्डेरोली ने क्षेत्रीय स्वायत्तता को विस्तार देने का मसौदा संसद में पेश किया था, जिससे वेनेटो और लोम्बार्डी जैसे क्षेत्रों को फायदा पहुंचना था। जबकि सांसद लियोनार्डो डोनो इस प्रस्ताव पर सख्त विरोध दर्ज करा रहे थे। इस दौरान उन्होंने आक्रामक तरीके से झंडा काल्डेरोली की ओर बढ़ा दिया। इसके बाद यह घटना घटी।
अब एक्स पर नहीं नजर आएंगे लाइक्स, निजी किया विकल्प
मीडिया मंच एक्स पर अब लाइक्स को भी प्राइवेट करने का विकल्प दिया है। यानी अब यूजर्स एक-दूसरे को मिलने वाले लाइक्स नहीं देख पाएंगे। यह सिर्फ पोस्ट करने वाले को ही दिखेगा। एक्स के मालिक एलन मस्क ने बुधवार को एक पोस्ट में कहा, महत्वपूर्ण बदलाव-आपके लाइक्स अब प्राइवेट हैं। इसमें बताया गया है कि यदि आप कोई कंटेंट एक्स पर लाइक करेंगे तो वह सिर्फ आपको ही दिखेगा और अन्य दूसरे लोग इसे नहीं देख पाएंगे। अपने खुद के पोस्ट्स के लिए नोटिफिकेशन बॉक्स में लाइक्स काउंट और अन्य मेट्रिक्स दिखाई देंगे।
एलन मस्क के 56 अरब डॉलर सालाना वेतन को मिली मंजूरी
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयरधारकों ने एलन मस्क के 56 अरब डॉलर (करीब 4.64 लाख करोड़ रुपये) सालाना वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी। यह अमेरिका के कॉरपोरेट इतिहास में किसी सीईओ का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज होगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एलन मस्क ने ट्वीट कर शेयरधारकों को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद किया। शेयरधारकों ने बुधवार को हुई बैठक में इस पैकेज को मंजूरी दी थी। अब बृहस्पतिवार देर रात टेस्ला के मुख्यालय में होने वाली बैठक में इसकी घोषणा की जाएगी।