भटनी। भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए दोस्तों के साथ नदी में नहा रहे छात्र की डूबने से बृहस्पतिवार को मौत हो गई। जबकि उसके एक साथी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। हादसा कुरमौटा ठाकुर छोटी गंडक नदी घाट पर हुआ।
छात्र की मौत पर उसके गांव नोनापार छपरा टोले पर मातम पसरा हुआ है।
भटनी के नोनापार छपरा टोला गांव निवासी मनीष तिवारी (23) और सुजीत तिवारी (22) बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे गांव के अन्य तीन युवकों के साथ नदी नहाने गए। पांचों दोस्त कुरमौटा ठाकुर छोटी गंडक नदी घाट पर नहाने लगे। इसी दौरान मनीष और सुजीत डूबने लगे। यह देख उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर नदी घाट पर मौजूद ग्रामीण श्यामलाल साहनी ने पानी में छलांग लगाकर दोनों को बाहर निकाला।
दोनों को बेहोशी की हालत में देवरिया स्थित मेडिकल कॉलेज में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुजीत की हालत गंभीर देख कर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
इधर, घटना की जानकारी होने पर मनीष के परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां-पिता व भाई व बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता उपेंद्र तिवारी ने बताया कि मनीष नगर स्थित एक पीजी कॉलेज में एमए का छात्र था। मनीष की समझदारी पर पूरे परिवार को उससे काफी उम्मीदें थीं। वह अपने बड़े भाई प्रिंस के साथ मिलकर परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी संभाल रहा था। मनीष की मौत और सुजीत की हालत नाजुक होने पर पूरे नोनापार और छपरा गांव में मायूसी छाई हुई है।
क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि नदी में डूबने से युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।