नई दिल्ली । रमजान की खरीदारी को लेकर सोमवार को पूरे दिन बाजार गुलजार रहे। बाजार में रेडीमेड कपड़ों के साथ-साथ रंग-बिरंगी सेवई, मेवा व खोवा की भी लोगों ने खरीदारी की। दिन में तेज धूप होने के कारण अधिकांश लोगों ने शाम को बाजार का रुख किया और अपनी जरूरत के अनुसार सामान खरीदे।
जामा मस्जिद, मटिया महल, चांदनी चौक, चितली कबर बाजार, मीना बाजार, तिराहा बैरम खां, सर सैयद अहमद खां बाजार समेत अन्य छोटे-बड़े बाजारों में देर रात तक दुकानें खुली रहीं। दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर से भी लोग खरीदारी करने यहां पहुंचे। इसमें पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल रहे। फुटपाथ से लेकर प्रमुख दुकानों पर खाने-पीने के सामान से लेकर विभिन्न सामान की दुकानें सजी दिखी।
सबसे ज्यादा ड्राइ फ्रूट्स की खरीदारी
रमजान के बाद ईद पर अनेक प्रकार के खास व्यंजन लोगों द्वारा तैयार किए जाते हैं, जिसमें सबसे अधिक इस्तेमाल ड्राइ फ्रूट्स का किया जाता है। जिसमें काजू, किशमिश, मुनक्का, बादाम, अखरोट समेत अन्य ड्राई फ्रूट्स की मांग रहती है। खारी बावली स्थित ड्राई फ्रूटस के दुकानदार रविंद्र बताया कि रमजान के मौके पर बाजारों में ड्राई फ्रूट के दामों में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है। बादाम के दाम 570 से 600 रूपये प्रति किलो है। किशमिश के दाम 250 से 270 रुपये प्रति किलो और काजू के दाम 575 से 600 प्रति रुपये किलो देखे जा रहे हैं। वैसे इन दिनों ड्राई फ्रूट की खरीदारी के लिए खास तौर पर रोजा रखने वाले रोजेदार की संख्या सबसे अधिक देखी जा रही है।
कपड़े की दुकानों पर भी दिखी चहल-पहल
जमा मस्जिद व चांदनी चौक के बाजार में कपड़ों की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ देखी गई। लोग अपने बच्चों व परिवार के साथ खरीदारी करते दिखे। अपने परिवार के साथ खरीदारी के लिए पहुंचे सोहेल सिद्धकी ने बताया कि पूरे साल में एक बार आने वाले ईद को लेकर बच्चों में खासतौर पर उत्साह रहता है। अपने पूरे परिवार के साथ कपड़ों की खरीदारी करने आए हैं। उन्होंने कुर्ता-पजामा खरीदा है।