नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली आने वालों को अब कार पार्किंग की समस्या से नहीं जूझना नहीं पड़ेगा। एमसीडी ने सोमवार को चांदनी चौक के चर्च मिशन रोड पर ऑटोमेटेड पजल कार पार्किंग जनता को समर्पित की। इस पार्किंग की क्षमता 196 कारों की है, जिसमें से 119 कारों की पार्किंग चालू हो गई है।
इस पार्किंग के बनने से चांदनी चौक के व्यस्त इलाकों में व्यापारियों, ग्राहकों और स्थानीय निवासियों और खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी और सड़कों पर आवागमन बेहतर होगा। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय, नेता सदन मुकेश गोयल और विधायक प्रहलाद सिंह साहनी ने इस पार्किंग का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली में पार्किंग एक बड़ी समस्या है। व्यापारी वर्ग लगातार यह मांग कर रहा है कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आसपास अधिक से अधिक पार्किंग बनाई जाए। इसके मद्देनजर हम लगातार अधिक से अधिक पार्किंग सुविधा विकसित करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही हमने तीन नई पार्किंग बनाने की भी घोषणा की है। इसमें शास्त्री पार्क, राजेंद्र नगर व दिल्ली के एक अन्य क्षेत्र में 700 से 900 गाड़ी की पार्किंग बनाना शामिल है।
उन्होंने निगम बोध घाट में भी 95 कारों की मल्टी लेवल कार पार्किंग का भी उद्घाटन किया। इस पार्किंग परिसर से शुरु होने से निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इस प्रकार आज चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र में दो पार्किंग जनता को समर्पित कर दी गई है। इसके अलावा चांदनी चौक में ही ओमैक्स कार पार्किंग को जल्द ही शुरु किया जाएगा।
13.47 करोड़ आई परियोजना पर लागत
चर्च मिशन रोड पर 2800 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित इस पार्किंग परियोजना पर 13.47 करोड़ रुपये लागत आई। इसमें एक वर्ष का संचालन व रखरखाव खर्च भी शामिल है। स्वचालित मल्टीलेवल पार्किंग में 196 कारों की पार्किंग की क्षमता है। इसमें 17-17 कारों की क्षमता वाले 11 मॉड्यूल और नौ कारों की क्षमता वाला एक मॉड्यूल है। इसमें चार लेवल हैं। प्रत्येक मॉड्यूल की ऊंचाई 8.70 मीटर है। यह पार्किंग पूरी तरह से ऑटेमेडेट है और इसमें कोई मैनुअल हस्तक्षेप नहीं है। प्रत्येक कार के लिए औसत पार्किंग समय 120 सेकंड है।