शिमला । वन विभाग में नौकरी देने के नाम पर हुई ठगी के मुख्य आरोपी दलीप सिंह नेगी ने ठगी की रकम से गाड़ी खरीद ली। आरोपी के बैंक खाते से साढ़े 22 लाख रुपये की बरामदगी की गई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी खुद को युवाओं के सामने डीएम के रूप में पेश करता था।
इसी तरह से उसने सचिवालय के उच्च अधिकारियों से जान पहचान का हवाला देकर 6 युवाओं से लाखों रुपये की राशि ऐंठ कर ठगी को अंजाम दिया था। मामला राजधानी के न्यू शिमला थाना क्षेत्र का है। 14 मई 2024 को उपमंडल रोहड़ू के रहने वाले दो भाईयों निशांत और रितिक के साथ वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया था।
जांच आगे बढ़ी तो मामले में सुशांत, संजीव, भूपेंद्र और पुरुषोत्तम से भी ठगी की बात सामने आई। पुलिस के मुताबिक आरोपी दलीप सिंह नेगी ने अपने सह-आरोपी रितेश के साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर इन युवाओं से ठगी की। खुद को डीएम बताकर जाली दस्तावेज तैयार करने के लिए आरोपी ने अपने मोबाइल फोन और लेपटॉप तथा प्रिंटर का इस्तेमाल किया और वह उन दस्तावेजों को व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सह-आरोपी रितेश के साइबर कैफे पर भेजता था।
सह-आरोपी रितेश इन दस्तावेजों पर वन विभाग का लोगो लगाकर उन्हें इंटरनेट से डाउनलोड करता था और आधार कार्ड पर नाम भी बदल देता था। जाली ज्वाइनिंग लेटर और एनसीसी सर्टिफिकेट तैयार कर जारी किए जाते थे। इसके बाद आरोपी दलीप सिंह फॉरेस्ट गार्ड के फर्जी नियुक्ति पत्र युवाओं को थमा देता था। इसकी एवज में आरोपी और सह-आरोपी रितेश को गूगल-पे के माध्यम से पैसे की अदायगी करता था।
पुलिस ने आरोपी दलीप सिंह नेगी की कॉल डिटेल और उसके सह-आरोपी के बैंक खातों का विवरण प्राप्त किया तो दलीप नेगी के खाते में वर्ष 2024 में 22,48,251 रुपये जमा पाए गए। यह मामला काफी चर्चा में रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी से ठगी न हो।
इस तरह उजागर हुआ ठगी का मामला
इस मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर की थी। इसमें बताया था कि 2024 में मार्च में आरोपी दलीप नेगी चिड़गांव के युवक निशांत के संपर्क में आया। निशांत सरकारी नौकरी की तलाश में था। आरोपी ने निशांत को वन विभाग में नौकरी दिलवाने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने निशांत से पैसे ऐंठने शुरू किए। निशांत का जाली एनसीसी कैडेट्स का प्रमाण पत्र और नियुक्ति पत्र बनवाया और 15 मई को ज्वाइनिंग करने के लिए कहा। एक महीने में आरोपी ने निशांत से 8.63 लाख रुपये ऐंठे जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित निशांत के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी।
आरोपी की छठी बार जमानत याचिका खारिज
जिला अदालत ने वन विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में आरोपी दलीप सिंह नेगी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) ने याचिकाकर्ता दलीप सिंह नेगी, तहसील निचार, जिला किन्नौर निवासी को जमानत पर रिहा करने से इन्कार किया है। न्यायाधीश ने टिप्पणी की कि आरोप-पत्र दाखिल करने की परिस्थिति बदल गई है इसलिए यह आवेदन खारिज करने योग्य है। बहस के बाद याचिका को खारिज कर दिया गया। आरोपी की जमानत याचिका छठी बार खारिज की है। छह महीने से आरोपी कैथू जेल में न्यायिक हिरासत में है।