गाजियाबाद । कांवड़ यात्रा के दौरान हल्के वाहनों के लिए भी शुक्रवार रात से रूट डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा। गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग पर सभी वाहनों का आवागमन बंद हो जाएगा। यह डायवर्जन पांच अगस्त की रात आठ बजे तक लागू रहेगा।
एसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए परिस्थिति के अनुसार डायवर्जन प्लान में बदलाव किया जा सकता है। साथ ही आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों की अनुमति देखकर प्रतिबंधित मार्ग पर प्रवेश दिया जाएगा।
गाजियाबाद : इस तरह होगा रूट डायवर्जन
26 जुलाई की रात 12 बजे गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।
मेरठ रोड(एनएच-34) की मेरठ जाने वाली लेन पर हल्के वाहन आ जा सकते हैं लेकिन 28 जुलाई की रात 12 बजे से इस लेन को भी बंद कर दिया जाएगा।
28 जुलाई की रात 12 बजे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से दुहाई कट पर वाहन नहीं उतर सकेंगे। ये वाहन डासना कट पर उतरकर एनएच नौ से होकर आगे जाएंगे।
28 जुलाई की रात 12 बजे तक मेरठ तिराहा से मोहननगर, सीमापुरी बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन सीमापुरी बॉर्डर पर एक लेन में आ जा सकते हैं, लेकिन 28 जुलाई की रात 12 बजे से यह लेन भी बंद कर दी जाएगी।
मेरठ तिराहा से संतोष मेडीकल जल निगम टी-प्वाइंट के बीच भी वाहनों नहीं जाएंगे।
28 जुलाई की रात 12 बजे से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों नहीं चलेंगे।
रेलवे स्टेशन रोड, किराना मंडी, रमतेराम रोड, घंटाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट की तरफ दूधेश्वर नाथ मंदिर की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
सीमापुरी बॉर्डर से लाल कुआं के बीच और मेरठ रोड पर भी ऑटो का संचालन नहीं होगा।
मेरठ तिराहा से हिंडन नदी, कनावनी व इन्दिरापुरम की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ से विजयनगर रेलवे पुल से एनएच-नौ होते हुए आगे जाएंगे।