गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।.बताया जा रहा है कि पंकज डेढ़ माह पहले ही दहेज हत्या के मामले में सजा काटकर जेल से लौटा था।
मुरादनगर के धैदा गांव निवासी पंकज (31) ने रविवार को पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पंकज डेढ़ माह पहले ही दहेज हत्या के मामले में सजा काटकर जेल से लौटा था।
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि रविवार को धैदा गांव निवासी सुरेंद्र के बेटे पंकज द्वारा पंखे से फंदा लगाकार खुदकुशी करने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की छानबीन की। एसीपी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव पंखे से उतार लिया था।
पुलिस के मुताबिक, पंकज अपनी पत्नी आरती के दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद था। करीब साढ़े आठ वर्ष की सजा काटकर 24 दिसंबर को ही वह जेल से लौटा था। जेल से लौटने के बाद पंकज गुमसुम रहता था। एसीपी ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।