नई दिल्ली । बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने अधिवक्ता संजीव नासियार को बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के उपाध्यक्ष पद से तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त बार काउंसिल के सचिव को नासियार की एलएलबी की प्रामाणिकता की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच का अनुरोध करने का निर्देश दिया गया है।
नासियार आम आदमी पार्टी (आप) के कानूनी सेल के प्रमुख भी हैं। वे फर्जी डिग्री बनाने जैसे आरोपों पर जांच का सामना कर रहे हैं।