मनाली । हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद मौसम ने करवट ली है। रविवार को शिमला के रिज मैदान, कुफरी, सिरमौर के चूड़धार, नौहराधार, हरिपुरधार और चंबा के किलाड़ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जबकि शिमला के रिज मैदान पर भी फाहे गिरे हैं। लाहौल-स्पीति में रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कोकसर, सिस्सू, दारचा, जिस्पा, कुंजुम दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है।
कुल्लू और बिलासपुर के नयना देवी में हल्की बूंदाबांदी हुई है।
प्रदेश में दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं, इससे पूरे प्रदेश का अधिकतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक गिर गया है। प्रदेश के सात क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास पहुंच गया है। ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 13.1 डिग्री पहुंच गया, जो इस सीजन में अब तक का सबसे कम है। इसके अलावा शिमला के नारकंडा का भी माइनस में, जबकि मनाली और सोलन का पारा शून्य में पहुंच गया। बर्फबारी के चलते अटल टनल और सिस्सू में सड़क पर फिसलन होने से वाहनों का जाम लग गया। जाम में फंसे 100 पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। लाहौल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि लाहौल-स्पीति में बर्फबारी शुरू हो गई है, इसलिए पर्यटक मौसम को देखते हुए सफर करें। चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के सचे जोत में 30 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई। इसके अलावा जिले के हुडान भटोरी, सुराल भटोरी, चस्क भटोरी और थांदल में 15 सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी। उधर, भरमौर के कुगति, मणिमहेश और चौबिया में छह सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ।
राजधानी शिमला के रिज मैदान पर शाम 6 बजे फाहे गिरे, जिसने पर्यटकों के चेहरों पर खुशी ला दी। शहर और आसपास के इलाकों में रविवार को पूरा दिन हवाएं चलने से मौसम ठंडा रहा। ठियोग और कुफरी में इस सीजन की पहली बर्फबारी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों में रोमांच पैदा कर दिया। ठियोग का न्यूनतम तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है, जिससे ठंड बढ़ गई है।
सात जिलों के लिए बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की बारिश-बर्फबारी और 10 दिसंबर को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 10 और 11 को मंडी और बिलासपुर मे जलाश्यों के आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 11 से 14 तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
क्षेत्र न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
ताबो -13.1
कुकुमसेरी -6.9
कल्पा -3.3
रिकांगपिओ -1.0
नारकंडा -0.8
सेऊबाग 0.0
भुंतर 0.0
मनाली 0.2
कुफरी 0.4
सोलन 0.5
बरठीं 0.5
शिमला 2.8
धर्मशाला 4.9