बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में रात में लकड़ की एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग की बड़ी-बड़ी लपटें और धुएं के गुबार उठने लगे। आसपास के एरिया में धुआं फैल गया। फैक्ट्री में भड़की आग के बाद आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। घटना रात लगभग नौ बजे की है।
आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है।
बठिंडा के गांव गहरी बुटर में मंगलवार देर रात को लकड़ फैक्ट्री में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी आग बुझाने के लिए पहुंचे। लोगों ने पर आग काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। वहीं, आग की चपेट में फैक्ट्री में खड़ा एक ट्रक भी आ गया। वहीं अन्य गाड़ियों को समय रहते वहां से हटाया गया है। आग की घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं। हालांकि आग ने भयंकर रूप ले लिया है। फैक्ट्री में लकड़ होने की वजह से आग ज्यादा फैल गई है। आसपास कई किलोमीटर तक धुआं फैल गया है। देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।