नई दिल्ली। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर वोट डालने से रोकने की कोशिश करने का आरोपी लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान किया जा रहा है। मतदान के दौरान ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रही है।
बैरिकेड्स क्यों लगाए गए हैं?
सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'आप चुनाव को प्रभावित करने के लिए सुबह से यहां खड़े हैं। यहां बैरिकेड्स क्यों लगाए गए हैं? दिल्ली पुलिस के किस वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बैरिकेड्स लगाने के लिए कहा है? यह सब गरीब ग्रामीणों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। जहां भी आम आदमी पार्टी का गढ़ है, वहां पर मालवीय नगर एसीपी और एसएचओ यह सब खुलेआम कर रहे हैं। एसएचओ ने कल रात हमारे निजी परिसरों पर भी छापा मारा। यहां 21,000 लोगों ने वोट डाले। पुलिस चिराग दिल्ली के सभी 17-18 मतदान केंद्रों पर ऐसा कर रही है। लोग वोट डालने के लिए न तो मेट्रो से आ सकते हैं और न ही सड़कों पर.. क्या वीरेंद्र सचदेवा या राष्ट्रपति मुर्मू मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर कार से उतरे थे।'
'हम उन जगहों की जांच करेंगे' - डीसीपी अंकित चौहान
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने कहा, "बुजुर्गों और जो लोग चल नहीं सकते, उनके लिए छूट है। उनके लिए अपनी कार अंदर लाने की अनुमति है। यह नियम हर जगह लागू किया जा रहा है। हम उन जगहों की जांच करेंगे जहां वह (सौरभ भारद्वाज) चिंता जता रहे हैं।"
मतदान केंद्रों के 200 मीटर के भीतर निजी वाहनों की अनुमति नहीं
ईसीआई दिशा-निर्देशों के अनुसार, निष्पक्ष और व्यवस्थित प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों के 200 मीटर के भीतर निजी वाहनों की अनुमति नहीं है। बुजुर्गों, विकलांग व्यक्तियों और चलने में असमर्थ लोगों को व्हीलचेयर सहायता उपलब्ध होने पर मुख्य प्रवेश द्वार पर छोड़ा जा सकता है। एमसीसी उल्लंघन और अव्यवस्थित आचरण को रोकने के लिए जगह-जगह धरना-प्रदर्शन किया जाता है। सभी के लिए सुचारू एवं सुलभ मतदान सुनिश्चित करना जरूरी है।