महाराष्ट्र। के ठाणे जिले में बच्चों के लिए आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर पर पत्थर फेंकने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। डोंबिवली के कचोरे गांव में रविवार रात हुई घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
तिलकनगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कुमार कदम ने कहा, हमलावरों की पहचान करने के लिए पुलिस इलाके में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच रही है। उन्होंने कहा, रविवार रात 8 बजे जब यह घटना हुई, तब आरएसएस शाखा के कुछ बच्चे कचोरे के मैदान में प्रशिक्षण ले रहे थे। शिकायत के आधार पर हमने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक स्थानीय आरएसएस कार्यकर्ता ने दावा किया कि एक महीने में दो बार प्रशिक्षण सत्रों पर पत्थर फेंके गए। इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कचोरे में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक रवींद्र धांगेकर ने थामा शिंदे का दामन
कांग्रेस के पूर्व विधायक रवींद्र धांगेकर सोमवार को पुणे में अपने समर्थकों के साथ एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गए। हालांकि कुछ महीनों से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि धांगेकर, जिन्होंने 2023 में पुणे जिले की कस्बा विधानसभा सीट जीती थी, सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल हो सकते हैं।
शिवसेना में शामिल होने के बाद बोले धांगेकर
धांगेकर ने इस अवसर पर कहा कि मैं पहले भी शिवसेना में था और पार्टी में कई अहम पदों पर काम किया। अब मैं एक बार फिर शिवसेना में लौट आया हूं। राज्य में सभी ने देखा है कि शिंदे साहब आम लोगों के भले के लिए किस तरह काम कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ फिर से काम करने का मौका मिला है।" उन्होंने मंत्री उदय सामंत का भी धन्यवाद किया।
बता दें कि धांगेकर को पिछले साल कांग्रेस ने पुणे लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन वे भाजपा के मुरलीधर मोहोल से हार गए थे। इसके बाद 2024 के राज्य विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने कस्बा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें भाजपा के हेमंत रासने से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, 2023 में उन्होंने कस्बा उपचुनाव में रासने को हराया था।