अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद और मुंबई के बीच बन रही बुलेट ट्रेन परियोजना के रूट पर रविवार रात भीषण हादसा हो गया था। एनएचएसआरसीएल के अधिकारियों ने बताया थ कि रविवार को रात करीब 11 बजे हादसा वटवा में हुआ था।
गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इसके चलते कम से कम 25 ट्रेनों को पूरी तरह से और 15 अन्य को आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा था।
अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन परियोजना वाली जगह पर गिरी सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री को 24 घंटे से अधिक समय बाद हटा लिया गया। इससे आसपास की प्रभावित रेल लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो गई। दुर्घटना रविवार रात अहमदाबाद डिवीजन के गेरतपुर वटवा सेक्शन के पास नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) के कार्यस्थल पर हुई थी। इससे हादसे के पास वाले रेलवे ट्रैक प्रभावित हुए थे। इस दौरान ओवरहेड इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट (ओएचई) टूट गया था। इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री को हटाए जाने के बाद मंगलवार सुबह 5.36 बजे पहली ट्रेन रेल लाइन से गुजरी।
रविवार रात करीब 11 बजे हुई थी घटना
पश्चिमी रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के एक अधिकारी ने बताया कि वटवा में रविवार रात करीब 11 बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, इस वजह से 38 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद गांधीनगर और मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, अहमदाबाद और मुंबई के बीच शताब्दी एक्सप्रेस और एकता नगर-अहमदाबाद हेरिटेज स्पेशल ट्रेनों सहित सात अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं।
सोमवार रात 11.58 बजे हटाया गया मलबा
अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम कर रही एनएचएसआरसीएल ने कहा, 'प्रभावित गैंट्री को हटाने का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया। इसे सोमवार रात 11.58 बजे पूरी तरह से हटा लिया गया। इस काम में दो 750 टन की क्रेन, दो 500 टन की क्रेन और एक 130 टन क्षमता की क्रेन का इस्तेमाल किया गया।'
पहली मालगाड़ी सुबह 5.36 बजे और पहली यात्री ट्रेन सुबह 6.06 बजे घटनास्थल से रवाना हुई
इसके बाद रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में क्षतिग्रस्त ट्रैक और ओएचई को मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे बहाल कर दिया गया और ट्रेनों की आवाजाही के लिए तैयार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पहली मालगाड़ी सुबह 5.36 बजे और पहली यात्री ट्रेन सुबह 6.06 बजे घटनास्थल से रवाना हुई।