नई दिल्ली। एमसीडी का खजाना खाली है। इस वजह से दिल्ली के नए मेयर को कुर्सी पर बैठते ही बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निगम अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन तक नहीं दे पा रहा है। कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है।