नई दिल्ली । देशभर में आज आजादी का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। पीएम ने लाल किले पर ध्वजारोहण किया तो वहीं दिल्ली-एनसीआर के सरकारी कार्यालयों, सरकारी आवासों और विश्वविद्यालय में झंडा फहराया गया।
आजादी के उत्सव को देखते हुए देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा का कड़ा पहरा है। दिल्ली में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा कर्मियों की पैनी नजर है। दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा कड़ी कर रखी है।
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
गुरुग्राम में 78वें स्वतन्त्रता दिवस पर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग व जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने ध्वजारोहण किया।
गुरुग्राम के सेक्टर 38 स्थित देवीलाल स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर डॉ. बनवारी लाल ने जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर हर देशवासी को आगे बढ़ना होगा।
दिल्ली से सटे फरीदाबाद सेक्टर 12 हेलीपेड ग्राउंड में सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. अजय सिंह ने ध्वजारोहण किया।
फरीदाबाद सेक्टर 12 हेलीपेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री डॉ. अजय सिंह को एनसीसी की छात्राओं ने सलामी दी।
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के एम्स में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से 2047 में विकसित भारत के सपने का खाका पेश किया।
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली के परिसर में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह और देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति द्वारा मनाया गया। देशभक्ति परक प्रस्तुतियों ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच राष्ट्रवाद और एकता की भावना को प्रदर्शित किया।
आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैम्पस में आज अत्यंत धूम-धाम से 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. कमल पाठक और ईस्ट कैम्पस के निदेशक प्रो. पी॰ सी॰ शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।