नई दिल्ली । दिल्ली के ख्याला इलाके में चौथी बेटी होने पर एक मां ने अपनी ही दूधमुंही बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी। शव को एक बैग में डालकर पड़ोसी की छत पर फेंक दिया। पुलिस और लोगों को गुमराह करने के लिए उसने बच्ची के अपहरण का नाटक रचा। लेकिन पुलिस की तकनीकी जांच से महिला की साजिश का खुलासा हो गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।