- Desk
ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग करने वाले चार शूटर गिरफ्तार, रंगदारी नहीं देने पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रंगदारी मांगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शूटरों ने मुखर्जी नगर में स्थित ज्वेलरी शोरूम मालिक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर शूटरों ने शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। आरोपी शूटर फायरिंग के बाद शोरूम पर एक रंगदारी की पर्ची सौंप कर गए थे।