नई दिल्ली। मयूर विहार स्थित स्टार सिटी मॉल के भीतर मंगलवार देर रात द डेविल नाइट क्लब में शराब पीकर नाच रहे तीन दोस्तों की एक युवती से बहस हो गई। क्लब के बाउंसरों ने लड़कों को रोका तो वे झगड़ा करने लगे। इसके बाद तीनों को क्लब से बाहर कर दिया गया। इस बात से नाराज होकर तीनों ने क्लब के बाहर तोड़फोड़ की।