नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने इस बार दिल्ली के बजट में वृद्धि की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजटीय अनुमानों से 180 करोड़ व संशोधित बजट से 100 करोड़ रुपये ज्यादा हैं। अतिरिक्त आवंटन चंद्रावल जल शोधन संयंत्र के लिए बतौर अतिरिक्त केंद्रीय सहायता और पूंजीगत विकास योजना देने का प्रस्ताव है। केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट में दिल्ली सरकार को कुल 1348 करोड़ रुपये दिए हैं।