जम्मू । पुंछ जिले के मेंढर में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में आग लग गई है। आग की लपटों को बुझाने के लिए तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा गया। वन विभाग की टीम के लोग आग बुझाने के साथ-साथ उसे आगे बढ़ने से रोकने का भी प्रयास कर रहे हैं।
जम्मू । पुंछ जिले के मेंढर में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में आग लग गई है। आग की लपटों को बुझाने के लिए तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा गया। वन विभाग की टीम के लोग आग बुझाने के साथ-साथ उसे आगे बढ़ने से रोकने का भी प्रयास कर रहे हैं।
नई दिल्ली । दिल्ली में बीते आठ वर्षों में पहली बार रविवार को गणतंत्र दिवस पर मौसम सबसे गर्म रहा और अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। इससे पहले 26 जनवरी 2017 को राजधानी में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
लखनऊ । परिवहन विभाग द्वारा मौनी अमावस्या पर्व पर 1000 अतिरिक्त बसें चलाएगा, ताकि महाकुंभ स्नान के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। परिवहन निगम ने मौनी अमावस्या पर 7000 बसों के संचालन की योजना पहले से ही की थी। मौनी अमावस्या पर आने वाले काफी संख्या में श्रद्धालुओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1000 अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं।
नई दिल्ली । इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले तिलक वर्मा भारतीय बल्लेबाजी की नई सनसनी बनकर उभरे हैं। तिलक ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली जिससे भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को दो विकेट से हराया था और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने में सफल रहा था।
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी के करियप्पा परेड मैदान में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे। इस साल गणतंत्र दिवस शिविर में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कुल 2,361 कैडेट ने भाग लिया, जिनमें 917 छात्राएं शामिल थीं। छात्रा कैडेट की यह अब तक की सबसे अधिक भागीदारी थी।
आगरा । आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। कुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार के कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद दूसरी लाइन में जाकर ट्रक से भिड़ गई। दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
देहरादून । उत्तराखंड में ढाई साल की तैयारियों के बाद आज समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मुख्य सेवक सदन में यूसीसी के पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए शासन स्तर से तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। गृह सचिव की ओर से शनिवार को इसके संबंध में पत्र भी जारी कर दिया गया था।
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे आप का मैनिफेस्टो जारी करेंगे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 'संकल्प पत्र' को जारी किया। भाजपा ने तीन चरणों में अपना संकल्प पत्र किया है।
प्रयागराज । दो दिन बाद मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान है इसलिए मेले में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गृह मंत्री अमित शाह आज महाकुंभ पहुंचेंगे। जहां त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे। लेटे हनुमान जी के मंदिर जाएंगे। जुना अखाड़ा के संतों से मुलाकात भी करेंगे।
चेन्नई । भारतीय टीम ने तिलक वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में दो विकेट से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन बनाए थे।
वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस्राइल को 2,000 पाउंड के बम भेजने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले पूर्व की बाइडन सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। बाइडन सरकार ने गाजा में आम नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए शक्तिशाली बम इस्राइल भेजने पर रोक लगा दी थी। फिलहाल गाजा में युद्धविराम है।
चेन्नई । तमिलनाडु में चेन्नई जाने वाली एक निजी एयरलाइन को रविवार को बम की धमकी दी गई। जांच के बाद यह अफवाह साबित हुई। हवाई अड्डे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कोच्चि से करीब 85 यात्रियों को लेकर आ रही फ्लाइट की यहां उतरने पर गहन जांच की गई। उन्होंने बताया कि कोई विस्फोटक नहीं मिला।
258, Metro Apartments,
Bhalaswa Metro Station
Delhi-110033
Phone: 9810234094, 9999566005
email: editor@rajmangal.com
सम्पादक मंडल
मुख्य सम्पादक : कंचन गुप्ता
साहित्य सम्पादक : डॉ पुष्पलता
सह सम्पादक : राजलक्ष्मी दूबे
रचना प्रेषित करें
राजमंगल टाइम्स में प्रकाशन हेतु कहानी, कविता, हास्य व्यंग्य, नाटक तथा अन्य साहित्य, संस्कृति, परिवार, स्वास्थ्य, पर्यटन, चित्रकला तथा बाल साहित्य से संबंधित हिंदी रचनाएँ आमंत्रित है।
प्रकाशन के लिए लेखक editor@rajmangal.com पर अपनी रचना ईमेल कर सकते हैं।