नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूनिवर्सल बिल्डर के निदेशक वरुण पुरी को गिरफ्तार किया है। इसनेे अपने दो भाई व पिता के साथ मिलकर दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा व यूपी के लोगों से फ्लैट देने के नाम पर 300 करोड़ से ज्यादा रुपये ठग लिए थे। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने गिरफ्तार निदेशक वरुण, उसके पिता-भाई विक्रम और रमन पुरी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित कर रखा था।