नई दिल्ली। अमन विहार इलाके में शनिवार को एक नवविवाहिता की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली। मृतका की शिनाख्त विपाशा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रविवार को संजय गांधी अस्पताल के पास सड़क जाम कर जमकर हंगामा कर दिया।