वाराणसी । मौसम विभाग के हीटवेव अलर्ट का असर गुरुवार से दिखने लगा है। अन्य दिनों की तुलना में धूप तीखी रही और तेज गर्म हवाएं भी चलती रहीं। इस वजह से दिन के साथ रात में भी मौसम गर्म बना रहा। शुक्रवार को भी मौसम में तल्खी बनी रही।
वाराणसी । मौसम विभाग के हीटवेव अलर्ट का असर गुरुवार से दिखने लगा है। अन्य दिनों की तुलना में धूप तीखी रही और तेज गर्म हवाएं भी चलती रहीं। इस वजह से दिन के साथ रात में भी मौसम गर्म बना रहा। शुक्रवार को भी मौसम में तल्खी बनी रही।
बरेली । बरेली की सियासत को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की शाम को रोड शो के जरिये जनता से रूबरू होंगे। भगवा वाहन पर पीएम मोदी एक घंटे में 1.2 किमी की यात्रा पूरी करेंगे। पीएम के स्वागत में पूरे रूट पर लोक संस्कृति का संगम भी होगा। शंखनाद और डमरू बजाकर उनकी अगवानी की जाएगी।
बंगलूरू। शुक्रवार को लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान जारी है। आज 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस दौरान राज्यसभा सांसद और लेखिका सुधा मूर्ति ने बंगलूरू के बीईएस मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग घर बैठकर बातें न बनाएं और बाहर निकलें और वोट करें।
हैदराबाद । सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जोरदार अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ आईपीएल 2024 में उनके 400 रन पूरे हो गए। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में किंग कोहली अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए।
कासगंज । उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार की तड़के भीषण हादसा हो गया। यहां चलती कार में आग लग गई। हादसे में मां और ढाई माह का बेटा जिंदा जल गए। जबकि पति बुरी तरह झुलस गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई है। यह लोग मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे।
दरभंगा । पटना के पाल होटल के बाद अब दरभंगा में भीषण आग की चपेट में आने से परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। गुरुवार मध्य रात्रि को बाराती शादी समारोह में आतिशबाजी कर रहे थे। पटाखे की चिंगारी से पहले टेंट में आग लग गई। देखते ही देखते पूरे पंडल में आग फैल गई। इस दौरान वहां रखे सिलेंडर ब्लास्ट करने लगे।
बलिया। बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित ढाबा के पास बुधवार की देर रात पेड़ से सफारी वाहन टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को घटना की सूचना दी।
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए न्यायमूर्ति राकेश मोहन पांडे के नाम की सिफारिश की है।
नई दिल्ली । पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में बुधवार सुबह एक युवक गहरे नाले में गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे नाले में गिरता देखकर मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। नाला करीब 12 से 15 फुट गहरा था। पुलिस ने गोताखोरों की टीम को मौके पर बुला लिया। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से निकाल लिया गया।
नई दिल्ली । पश्चिम दिल्ली के निहाल विहार स्थित निलौठी गांव में बुधवार सुबह सरकारी स्कूल में आग के बाद अफरा-तफरी मच गई। मुख्य इमारत के पीछे बने स्टोर रूम में आग लगी थी। उसका धुआं अंदर स्कूल में भरने लगा तो बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दी गई।
ई दिल्ली । पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने फर्जी कागजों के जरिए जीएसटी नंबर लेकर 14.80 करोड़ का लेनदेन करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ग्रेटर नोएडा निवासी शशिकांत गुप्ता के रूप में हुई है।
नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल की जेल संख्या 3 कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। कैदियों ने झगड़े में सुए का इस्तेमाल किया। झगड़ में चार कैदी घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम की घटना है, जेल नंबर तीन में बाथरूम जाने को लेकर विवाद हुआ था।


![]()
258, Metro Apartments,
Bhalaswa, Delhi-110033
Phone: 9810234094, 9999566005
email: editor@rajmangal.com
सम्पादक मंडल
मुख्य सम्पादक : कंचन गुप्ता
सह सम्पादक : राजलक्ष्मी दूबे
साहित्य संपादक : डॉ पुष्पलता मुजजफ्फरनागर
उत्तर प्रदेश प्रभारी : मनोज पाल
राजमंगल टाइम्स में प्रकाशन हेतु कहानी, कविता, हास्य व्यंग्य, नाटक तथा अन्य साहित्य, संस्कृति, परिवार, स्वास्थ्य, पर्यटन, चित्रकला तथा बाल साहित्य से संबंधित हिंदी रचनाएँ आमंत्रित है।