पेरिस। विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं। उन्होंने क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया।
पेरिस। विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं। उन्होंने क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया।
ढाका । बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच मंगलवार की रात अंतरिम सरकार के प्रमुख की नियुक्ति की गई। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने यूनुस की नियुक्ति का एलान किया।
हापुड़ । हापुड़ में जरौठी रोड पर एक प्लाईवुड फैक्टरी में अनुदानित कृषि यूरिया के प्रयोग का पर्दाफाश हुआ है। कृषि विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने किसानों की सूचना पर फैक्टरी के बाहर दो ई-रिक्शाओं से 20 कट्टा यूरिया बरामद किया है। सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
नई दिल्ली । देश में अभी भारी बरसात का दौर जारी है। बरसात की वजह से कई घटनाएं हो रही है। दिल्ली में बीते दिनों भारी बारिश की वजह से हादसा हो गया था। एक बार फिर से मानसूनी बरसात की वापिस हो रही है। लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
जम्मू । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 12 दिवसीय 'बूढ़ा अमरनाथ' तीर्थयात्रा मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू से पहले जत्थे को रवाना करने के साथ शुरू होगी। 17 अगस्त को समाप्त होने वाली वार्षिक यात्रा की तैयारी के लिए जम्मू, पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पोर्ट ब्लेयर। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक स्वर्ण पदक विजेता पैरा-एथलीट ने खेल विभाग के एक अधिकारी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि घटना इस साल मार्च में हुई थी लेकिन महिला ने शॉट पुट और डिस्कस थ्रोअर कॅरिअर प्रभावित होने के डर से पुलिस को मामले की रिपोर्ट नहीं की थी।
पेरिस । पेरिस ओलंपिक में सोमवार का दिन भारत के नजरिये से कुछ खास नहीं रहा। भारत दो पदक जीतते-जीतते रह गया। निशानेबाजी में स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में महेश्वरी और अनंत नारूका की जोड़ी कांस्य पदक मैच में चीन से एक अंक से हार गई।
दिल्ली । डीएमआरसी बुधवार को भजनपुरा मार्केट के पास ताहिरपुर मेन में 1200 मिमी व्यास वाले स्लुइस वॉल्व को स्थानांतरित करेगा और सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी में ताहिरपुर मेन में कुछ रखरखाव कार्य भी रहेगा। इस कारण ताहिरपुर मेन में पंपिंग नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि ऐसे में इससे जुड़े कई इलाकों में पेयजल आपू्र्ति प्रभावित रहेगी।
नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर नई दिल्ली में पहले बिम्सटेक बिजनेस शिखर सम्मेलन का मंगलवार को उद्घाटन करेंगे। आठ अगस्त तक चलने वाले इस सम्मेलन का उद्देश्य 7 देशों के समूह के सदस्यों के बीच क्षेत्रीय व आर्थिक सहयोग को मजबूती देना है।
रुद्रप्रयाग। हिमाचल प्रदेश में कई दिनों की भारी बारिश के कारण जल प्रलय की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश में जगह-जगह अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 87 अन्य सड़कें बंद हो गई हैं।
वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। काशी विश्वनाथ मंदिर के पास काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र के येलो जोन में देर रात दो मकान ढह गए हैं। कई लोग मलबे में दब गए हैं। उन्हें बचान के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी है। पांच लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के कंगन क्षेत्र में रविवार को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। कई वाहन मलबे में फंस गए। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पड़वबल के पास मलबा आने से बंद हो गया। इससे कश्मीर घाटी का लद्दाख से संपर्क टूट गया। हालांकि, देर शाम मलबा हटाकर इस सड़क से आवाजाही बहाल कर दी गई।
258, Metro Apartments,
Bhalaswa Metro Station
Delhi-110033
Phone: 9810234094, 9999566005
email: editor@rajmangal.com
सम्पादक मंडल
मुख्य सम्पादक : कंचन गुप्ता
साहित्य सम्पादक : डॉ पुष्पलता
सह सम्पादक : राजलक्ष्मी दूबे
रचना प्रेषित करें
राजमंगल टाइम्स में प्रकाशन हेतु कहानी, कविता, हास्य व्यंग्य, नाटक तथा अन्य साहित्य, संस्कृति, परिवार, स्वास्थ्य, पर्यटन, चित्रकला तथा बाल साहित्य से संबंधित हिंदी रचनाएँ आमंत्रित है।
प्रकाशन के लिए लेखक editor@rajmangal.com पर अपनी रचना ईमेल कर सकते हैं।