अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी को पटरी से उतारने की कोशिश, पेंड्रोल खोल GRP को किया फोन- रोक सको तो रोक लो
लुधियाना (पंजाब)। पंजाब के लुधियाना में खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार सुबह अमृतसर से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12014) को पटरी से उतारने की कोशिश की। शरारती तत्वों ने ब्यास के पास नदी के पुल नंबर 102 पर रेलवे ट्रैक के 10 से 15 पेंड्रोल क्लिप खोल दिए। पास ही एक खालिस्तानी झंडा लगा हुआ था। रेलवे की इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटरी को ठीक किया।
इक्वाडोर में भूकंप के तेज झटके, अब तक 13 लोगों की मौत, रिक्टर पैमाने पर 6.7 रही तीव्रता
क्वीटो। इक्वाडोर में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इक्वाडोर के तटीय गुयास क्षेत्र में 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप की सूचना दी है। न्यूज एजेंसी एपी ने बताया कि भूकंप ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर गुआयाकिल के आसपास के क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। भूकंप से अब तक 13 लोगों की मौत होने की सूचना है। साथ ही घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
ED का एक ही मकसद सिसोदिया को जेल में रखना, भाजपा पर लगाया बदले की राजनीति का आरोप: राघव चड्ढा
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बदलाव की राजनीति करने की नसीहत दी है। आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा का कहना है कि ईडी का एक ही मकसद है कि कुछ भी करके मनीष सिसोदिया को जेल में रखा जाए। ईडी ने रिमांड में लेकर मनीष सिसोदिया से सात दिनों में महज 15 घंटे पूछताछ की और मात्र तीन गवाहों से उनका आमना-सामना कराया।
रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा: खाद्य आपूर्ति विभाग का अकाउंटेंट व क्लर्क पकड़ा
यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर के सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी पूरी तरह से हावी है। आए दिन आ रहे मामलों से प्रतीत होता है कि यहां बिना रिश्वत दिए लोगों के कार्य नहीं हो पाते। इसका खुलासा तब हुआ जब एक के बाद एक सरकारी विभागों में रिश्वत के मामले सामने आते गए। अभी हाल में साढौरा थाना के एसएचओ धर्मपाल 50 हजार और थाना छछरौली के चालक संजीव कुमार 10500 रुपये की रिश्वत लेने का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग का एक और नया मामला सामने आ गया।
खालसा कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा ने फंदा लगा दी जान
अमृतसर। हिमाचल प्रदेश के नूरपुर की 20 वर्षीय छात्रा ने गुरुवार को खालसा कॉलेज के हॉस्टल में फंदा लगाकर जान दे दी। बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स की छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाई थी। पुलिस ने मृतक छात्रा का मोबाइल अपने कब्जे में लेने के बाद वीडियो की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इसमें किसी को जिम्मेदार ठहराने की बात का पता नहीं चला है।
फर्जी सीएमओ और सेल्स टैक्स ऑफिसर गिरफ्तार, छह माह से सुखपुरा चौक पर चला रहे थे क्लीनिक
रोहतक। हरियाणा के रोहतक में भिवानी चुंगी स्थित सर्जिकल कंपनी के मालिक को गृहमंत्री अनिल विज का फोटो भेज व जीएसटी चोरी पर रेड का डर दिखाकर 15 लाख मांगने के आरोपी आजादगढ़ निवासी कुलदीप सैनी व शिवाजी कॉलोनी निवासी अमित भाम्बी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उन्हें पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
मंदिर में 62 वर्षीय महंत की हत्या, सिर पर मिले चोट के निशान, हत्या का मामला दर्ज
रेवाड़ी । हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव ढाकिया में कई वर्षों से मंदिर में रह रहे 62 वर्षीय महंत की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। गांव के मंदिर में महंत बलबीर नाथ कई वर्षों से रह रहे थे। वह मंदिर की देखरेख का जिम्मा भी संभाल रहे थे।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले पांच हजार पार, यूपी सहित 5 राज्यों में पांच की मौत
नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश सहित चार राज्यों में पांच मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है। वहीं 109 दिन बाद देश में कोरोना के सक्रिय मामले पांच हजार पार कर गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन देश में कोरोना संक्रमण के 796 मामले सामने आए हैं जिसके चलते कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है।
पीएम मोदी ने की UP समेत सात राज्यों में टेक्सटाइल पार्क बनाने की घोषणा
नई दिल्ली। देश के सात राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे। टेक्सटाइल पार्क बनने से करीब तीन लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और करीब 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इन पार्कों को 2027-28 तक पूरा किया जाना है। यूपी में यह पार्क लखनऊ में एक हजार एकड़ में बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्विटर पर इसकी घोषणा की।
बदला मौसम का मिजाज, फसलों को नुकसान
लखनऊ । मौसम का मिजाज फिर बदला है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई। यूपी में झांसी समेत कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक देश के अधिकतर भागों में हल्की बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि के आसार हैं।