पुष्पा 2 द रूल' एक और नया इतिहास रचने से महज कुछ ही कदम की दूरी पर है। हिंदी भाषा में यह फिल्म जल्द ही 800 करोड़ी क्लब की शुरुआत करने जा रही है। वहीं, भारत में भी यह फिल्म 1200 करोड़ के क्लब की पहली फिल्म बनने वाली है। पांचवें शुक्रवार को इस फिल्म ने तीन करोड़ 85 लाख रुपये की कमाई की।
इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 1193.6 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, हिंदी में फिल्म ने अब तक 781.15 करोड़ रुपये की कमाई की है।