दिशा सालियान। मामले में वकील निलेश सी ओझा ने आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है। दिशा के पिता सतीश सालियान के वकील ने कहा कि सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट नहीं दी है। दिशा सालियन की मौत का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। दिशा के पिता सतीश सालियन के वकील निलेश सी ओझा ने दावा किया है
कि इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोई क्लीन चिट नहीं दी है। निलेश सी ओझा ने कहा कि दिशा की मौत हत्या और गैंगरेप का मामला है, जिसकी जांच अभी पूरी नहीं हुई है। यह बातें उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कही।
वकील ने दिया बड़ा बयान
दिशा सालियन की मौत 8 जून, 2020 को हुई थी। इसके छह दिन बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भी मौत हो गई थी। वह सुशांत की पूर्व मैनेजर थीं। दोनों मामलों ने देशभर में हंगामा मचा दिया था। वकील निलेश ओझा ने कहा कि सुशांत की मौत की जांच के दौरान सीबीआई ने दिशा के मामले को नहीं देखा था। उन्होंने कहा, "दिशा सालियन हत्याकांड का कोई क्लोजर रिकॉर्ड नहीं है। 2021 में एक क्लोजर रिपोर्ट थी, लेकिन बाद में सरकार ने इसे वापस ले लिया। 11 दिसंबर, 2023 को दिशा के पिता का बयान दर्ज होने के बाद मामला फिर से खुल गया। अब विशेष जांच टीम (एसआईटी) इसकी जांच कर रही है।" वकील ने यह भी कहा कि सुशांत मामले में सीबीआई ने जो रिपोर्ट कोर्ट में दी है, उसे स्वीकार नहीं किया गया। साथ ही, दिशा की मौत की जांच भी नहीं हुई। उन्होंने साफ कहा कि आदित्य ठाकरे को सीबीआई ने क्लीन चिट नहीं दी है।
Salman Khan: कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट पर नजर आए सलमान खान, स्टाइलिश अंदाज से जीता फैंस का दिल
इस पर लगे आरोप
सतीश सालियन ने हाल ही में मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक नई शिकायत दी है, जिसमें गैंगरेप और हत्या से संबंधित मामले में आदित्य ठाकरे और कुछ अन्य लोगों पर आरोप लगाया गया है। इस शिकायत को संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) ने स्वीकार कर लिया है। इसमें आदित्य ठाकरे, पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, अधिकारी सचिन वाजे और अभिनेता सूरज पंचोली आरोपी हैं।" उन्होंने परमबीर सिंह को 2020 में मामले को दबाने का 'मास्टरमाइंड' बताया।
उद्धव ठाकरे ने आरोपों को किया खारिज
इससे पहले, सतीश सालियन ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी बेटी की मौत की जांच और आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी। दूसरी ओर, आदित्य के पिता और शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इन आरोपों को खारिज किया है। उद्धव ने कहा, "अगर कोई सबूत है तो कोर्ट में पेश करें। मेरे परिवार की सात पीढ़ियों ने लोगों के लिए काम किया है। हमारा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। झूठे आरोप लगाने वालों पर यह उल्टा भी पड़ सकता है।" उन्होंने बीड के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड का जिक्र करते हुए जांच पर सवाल भी उठाए।