दिवाली के दिन दर्शकों को दो फिल्मों का जबर्दस्त तोहफा मिला है। एक्शन और हॉरर ने भारत के थिएटर्स को गुलजार कर दिया है। विक्की विद्या और जिगरा जैसी फिल्मों के असफल होने के बाद भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन वह रॉकेट साबित हुई है तो पूरे आसमान को रोशन कर देती है। दिवाली के महाक्लैश के बाद भी दर्शक अपने पसंदीदा सितारों की फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।
तो आइए जानते हैं कि मंगलवार को किस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में ज्यादा जगह बनाई है।
भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। तीन दिन में इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है। फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने 'रूह बाबा' के रूप में अपने बहुचर्चित किरदार को दोहराया है। तृप्ति डिमरी ने थ्रीक्वेल में कियारा आडवाणी की जगह ली है। विद्या बालन मंजुलिका के रूप में लौटीं हैं। बाकी कलाकारों में माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव , संजय मिश्रा और विजय राज जैसे कलाकार शामिल हैं।
रूह बाबा का जादू बरकरार
फिल्म का क्लाइमैक्स भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, जब लोगों को पता चलता है कि आखिर असली मंजुलिका कौन है? वही, कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 137 करोड़ रुपये हो गई है। अगर फिल्म का कलेक्शन इसी रफ्तार से आगे बढ़ता गया तो यह जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी।
सिंघम अगेन
साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिंघम अगेन' काफी बज और हाइप के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अजय देवगन और करीना कपूर खान की मुख्य भूमिकाओं वाली यह बहुप्रतीक्षित फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण से प्रेरित है। फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर था, जिस कारण फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई भी की थी। हालांकि, अब हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट भी दर्ज हो रही है। सिंघम अगने के पांचवे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने अब तक 153.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
तमिल फिल्म 'अमरण' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 'अमरण' फिल्म को कर्नाटक में पसंद किया जा रहा है। फिल्म रिलीज के सातवें दिन भारत में 16 लाख रुपये का बिजनेस किया है। पहले वीकेंड के साथ ही फिल्म ने भारत में 88.94 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म ने अब तक कुल 102.23 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।