सोनीपत । सोनीपत में पूर्व सास का सिर काटकर निर्मम हत्या करने की वारदात में सेक्टर-27 थाना पुलिस ने आरोपी को विकास नगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नानूराम ने अपनी पूर्व सास चव्वनी देवी का सिर काटकर पूर्व पत्नी के प्रेमी को थैले में डालकर दे दिया था। सेक्टर-27 थाना के अंतर्गत 13 दिसंबर को सुबह ऑटो मार्केट की खाली जगह पर महिला का सिर कटा शव मिला था।
सेक्टर-27 थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि आरोपी नानूराम ने पुलिस को दिए बयान में खुलासा किया कि उसने ही चव्वनी देवी को सोनीपत के ऑटो मार्केट में बेरहमी से मौत के घाट उतारा था। आरोप है कि नानूराम की अपनी पूर्व सास चव्वनी देवी के साथ पूर्व पत्नी को लेकर कहासुनी चल रही थी। आरोपी के बिहार सहित दिल्ली में भी ठिकाने थे।
थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि जिस धारदार हथियार से महिला की गर्दन काटी गई, उसे अभी बरामद किया जाना है। आरोपी नानूराम को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा सके।
यह था मामला
सेक्टर-27 थाना के अंतर्गत 13 दिसंबर सुबह ऑटो मार्केट की खाली जगह पर महिला का सिर कटा शव मिला था। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर करीब 50 वर्षीय महिला का धड़ पड़ा मिला था। महिला ने साड़ी पहनी हुई थी। पुलिस ने आसपास का क्षेत्र खंगाला, लेकिन सर नहीं मिला थी। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे। महिला का सिर कटा शव मिलने के बाद पुलिस ने पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए थे।
पुलिस क्षेत्र में पूछताछ करते हुए एक व्यक्ति तक पहुंची तो उसने शव को अपनी पत्नी चव्वनी देवी का बताया था। मूलरूप से बिहार के जिला पूर्णिया निवासी जयनारायण ने बताया था कि उनकी पत्नी की हत्या बेटी के पहले पति नानूराम ने की है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं पुलिस जांच कर रही थी कि 14 दिसंबर को चव्वनी देवी की बेटी के पति सुधीर को अपने कमरे में कपड़ों के नीचे सास की गर्दन मिली थी। उसने बताया था कि नानूराम उससे मिला था। उसने कहा था कि उसकी पहली पत्नी के कपड़े उसके घर रखे हैं। वह कपड़े उसके कमरे के पास दे गया था। 13 दिसंबर शुक्रवार को उसने कपड़े नहीं देखे थे। 14 दिसंबर शनिवार को देर शाम थैला देखा तो कपड़ों के नीचे सास की गर्दन थी। वहीं पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही थी।