लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात हुई है। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। तभी प्रेमिका के घरवालों ने उसे पकड़ लिया। उसकी हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए।
मिर्जापुर गांव में मंगलवार तड़के करीब पांच बजे घटना हुई है। अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे 22 वर्षीय युवक नागेश को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया। आरोपियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। युवक की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद नीमगांव थाना पुलिस पहुंची।
युवक ने खुद ही किया था पुलिस को कॉल
पुलिस ने छानबीन करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के बाद से युवती के परिजन घर से फरार बताए जा रहे हैं। लड़की का घर लड़के के घर से 50 मीटर की दूरी पर है। बताया गया है कि लड़की के घर में ही युवक को बेरहमी से पीटा गया। घायल अवस्था में युवक ने खुद ही 112 पर कॉल की।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लहूलुहान अवस्था में लड़की के घर से बाहर निकाला। उसके बाद युवक ने तुरंत ही दम तोड़ दिया। युवक और युवती दोनों एक ही बिरादरी के हैं। सीओ और एसओ ने गांव पहुंचकर जांच की। वारदात के बाद से लड़की के घरवाले फरार हैं। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।