बालटाल । बम-बम भोले और जय शिव शंकर के जयघोष के साथ शनिवार को पहले दिन श्री अमरनाथ गुफा में 13,827 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। जयघोषों के साथ बाबा के दरबार में पूरा माहौल शिवमय रहा। इससे पहले तड़के बालटाल और पहलगाम रूट से शिवभक्तों का जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ।
बालटाल से 7500 भक्तों का जत्था गया। इस बीच आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से शनिवार तड़के 200 छोटे-बड़े वाहनों में 4029 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था कश्मीर के लिए रवाना हुआ।
जम्मू से गए जत्थे में बालटाल के लिए 1265 पुरुष, 448 महिलाएं, 19 बच्चे, 87 साधु और 31 साध्वियां गईं। इसी तरह पहलगाम रूट के लिए 1670 पुरुष, 332 महिलाएं, 2 बच्चे, 144 साधु और 31 साध्वियां गईं। यात्रा के शुरू होने के साथ जुलाई से पवित्र गुफा से आरती का सीधा प्रसारण शुरू किया जाएगा। शनिवार की सुबह पवित्र गुफा परिसर में भोलेनाथ की आरती की गई।
बालटाल से 7500 भक्तों का पहला जत्था रवाना, पवित्र गुफा की ओर बेखौफ बढ़े कदम
बालटाल आधार शिविर के दोमोल से शनिवार तड़के 4:15 बजे 7500 से अधिक भक्तों का पहला जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ। उपायुक्त श्यामबीर सिंह से हरी झंडी मिलते ही बालटाल घाटी बम-बम भोले के जयकारों के गूंज उठी। प्रशासनिक प्रबंधों से बाबा के भक्त खुश दिखे और इस बार यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई।
गुजरात के बरोड़ा से पहुंचे जयेश प्रजापति ने बताा कि यहां आकर मिली खुशी को बयां नहीं कर पा रहा हूं। पहले जत्थे में जाने की इच्छा भी पूरी हुई है। पिछले 16 वर्षों में यहां सुविधाएं काफी बढ़ी हैं। स्थानीय लोगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। अब बाबा बर्फानी के अच्छे से दर्शन हो जाएं, यही हमारी कामना है। पठानकोट से आए विशाल महाजन का कहना था कि वह 14 वर्ष से दर्शन करने आ रहे हैं। यहां हर तरह का सहयोग मिल रहा है जिससे यहां आने वाले भक्तों को डरने की जरूरत नहीं है।
4.50 लाख यात्री करवा चुके हैं पंजीकरण
गांदरबल के जिला उपायुक्त श्यामबीर सिंह ने कहा कि स्थानीयल लोगों, सरकारी अमले और सुरक्षाबलों के कारण ही यात्रा सफल बनती है। उम्मीद है कि इस साल भी यात्रा अच्छी रहेगी। हमारे पास 7500 के करीब भक्तों का आंकड़ा है। लोग हमारे पास आ रहे हैं और मुझे लगता है कि आज भी यात्रा अच्छी जाएगी। इस बार पिछले साल से ज्यादा पंजीकरण हुआ है। करीब 4.50 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं।
स्वास्थ्य प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं यात्री
बालटाल आधार शिविर के डायरेक्टर हरबंस शर्मा ने कहा कि उनकी यात्रियों से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र साथ लेकर आने की अपील है। यात्री श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से तय किए सभी नियमों का पाल करें। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं। ऐसी स्थिति के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की कई एमआरटी टीमें तैयार रखी गई हैं।
पहले दिन के दर्शन
वर्ष 2023-7900
वर्ष 2022-6000 से अधिक
वर्ष 2019-8403
वर्ष 2018- 1007 (मौसम खराब था)