मुंबई । महाराष्ट्र के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया गया है। खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई की मुंबई यूनिट ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री को रोका।
बताया गया है कि यात्री बैंकॉक से मुंबई पहुंचा था। जब यात्री के बैग की तलाशी ली गई थी तो कुछ पैकेट बरामद हुए। इन पैकेट्स से 5.34 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।