प्रयागराज । लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ नगर में पांच घंटे रहेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे। आध्यात्मिक गुरु स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने प्रयागराज में प्रार्थना की। प्रयागराज में आज उनके जन्मदिन पर श्रीमद्भागवत कथा और अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा।
2500 ड्रोनों ने कुंभ कलश से छलकाईं अमृत बूंदें
महाकुंभ में शुक्रवार को 2500 ड्रोन के माध्यम से संस्कृति, अध्यात्म और तकनीकी संगम का अद्भुत नजारा दिखाई दिया। शो का शुभारंभ शंख ध्वनि के साथ हुआ। महाकुंभ की गाथा को अनोखे रूप में प्रस्तुत किया गया। श्रद्धालुओं ने समुद्र मंथन के महाकाव्य को आकाश में जीवंत होते देखा।