नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा था कि भगदड़ पीड़ितों के शव को नदी में फेंक दिया गया, जिसके कारण पानी दूषित हो गया। असली मुद्दे को अभी तक संबोधित नहीं किया गया है। महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन की टिप्पणी पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने पलटवार किया।
उन्होंने दूषित पानी और कुंभ भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों के शवों को नदी में फेंके जाने के उनके दावों पर सवाल उठाया। अरुण गोविल ने सपा सांसद से इसका सबूत मांगा है। उन्होंने कहा बिना किसी सबूत के उन्हें इस तरह का बयान देने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा सांसद ने जया बच्चन की टिप्पणियों को आधारहीन बताया।
जया बच्चन की टिप्पणी पर अरुण गोविल का पलटवार
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "क्या उन्होंने कोई सबूत दिया? जब उन्होंने कोई सबूत दिया ही नहीं तो उन्हें यह कहने का कोई अधिकार नहीं है।" उन्होंने विपक्ष पर भारतीय संस्कृति, धर्म और सनातन पर दिलचस्पी नहीं लेने का आरोप लगाया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, "विपक्ष को हमारी संस्कृति, धर्म और सनातन से कोई लेना-देना नहीं है। वे केवल राजनीतिकरण करते हैं।"
जया बच्चन ने लगाए थे आरोप
सपा सांसद जया बच्चन ने सोमवार को आरोप लगाया था कि कुंभ का पानी दूषित है और भगदड़ पीड़ितों के शव को नदी में फेंक दिया गया है। पत्रकारों से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा, "कहां का पानी सबसे ज्यादा दूषित है? कुंभ का। भगदड़ पीड़ितों के शव को नदी में फेंक दिया गया, जिसके कारण पानी दूषित हो गया। असली मुद्दे को अभी तक संबोधित नहीं किया गया है।" उन्होंने आगे कहा, "कुंभ का दौरा करने वाले आम लोगों के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया जा रहा है। उनके लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। वे झूठ बोल रहे हैं कि करोड़ों लोग यहां आए हैं। किसी भी समय वहां इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे एकत्र हो सकते हैं?"
जया बच्चन की टिप्पणी पर परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
इससे पहले परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने जया बच्चन की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी और संसद में रहते हुए ऐसे सवालों को उठाने के लिए उन्होंने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राजनीतिक नहीं, बल्कि देश से जुड़ा है। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि इस विशाल महोत्सव में देश-विदेशों से श्रद्धालु एकजुट हुए। इसके साथ ही उन्होंने भगदड़ में श्रद्धालुओं की जान बचाने के लिए पुलिस की सराहना की।