नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के वायनाड का दौरा पर हैं। प्रधानमंत्री भूस्खलन प्रभावित वायनाड में हालात का जायजा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल दौरे पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे, जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।