साहिबाबाद। इस क्रम में गोवा, कोलकाता और बंगलूरू के बाद सोमवार से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से ही मुंबई की उड़ान होगी।
हिंडन एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान पर पाबंदी हटने के बाद से अलग-अलग शहरों व राज्यों के लिए उड़ान शुरू हो रही हैं। इस क्रम में गोवा, कोलकाता और बंगलूरू के बाद सोमवार से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से ही मुंबई की उड़ान होगी । सोमवार से ही बंगलूरू के लिए भी दूसरी फ्लाइट शुरू की जा रही है। हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि मुंबई के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट में 180 यात्री जा सकेंगे। मुंबई से सुबह 9:30 बजे उड़ान शुरू होगी और दोपहर 12.10 बजे विमान हिंडन पर उतरेगा। वापसी में दोपहर एक बजे विमान हिंडन से उड़ान भरेगा और शाम पौने चार बजे मुंबई पहुंचेगा।
22 से चेन्नई, 23 से जम्मू के लिए शुरु होगी फ्लाइट : इसी माह 22 मार्च को चेन्नई और 23 मार्च को जम्मू के लिए उड़ान शुरू हो रही है। इसके बाद 30 मार्च को भुवनेश्वर के लिए भी उड़ान प्रस्तावित है। भुवनेश्वर के लिए हिंडन हवाई अड्डे से उड़ान सुबह 9:20 बजे शुरू होगी और सुबह 11:45 पर भुवनेश्वर पहुंचेगी। वापसी में यह दोपहर 12:15 बजे भुवनेश्वर से उड़ान शुरू होगी और दोपहर 2:30 बजे विमान हिंडन आएगी।