जयपुर । राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा इलाके में रविवार रात एक जीप और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि, अन्य 18 लोग घायल हो गए। इनमें 10 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सिरोही के एसपी अनिल कुमार के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
हादसा जीप के गलत दिशा में चलने की वजह से बताया जा रहा है। घटना के समय जीप खचाखच भरी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग पाली जिले के नाडोल मंदिर में दर्शन करके जीप से अपने घर लौट रह थे। जब वह रात करीब साढ़े आठ बजे कांटल के पास पहुंचे तो ट्रक से जीप की भिड़ंत हो गई। हादसे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टैक्सी पूरी तरह चकनाचूर हो गई थी। उसमें कई लोग फंसे हुए थे। जिन्हें शुरुआत में काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
पिंडवाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी हमीर सिंह ने बताया कि खचाखच भरी जीप एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें पांच पुरुष, एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हुई है। वहीं, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी मृतक और घायल उदयपुर जिले के गोगुंडा और झाडोल के निवासी बताए जा रहे हैं।