जम्मू । जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवीं बरसी के दौरान जम्मू स्टैंड को आतंकी निशाना बना सकते हैं। वर्ष 2019 में जम्मू बस स्टैंड पर हमले का आरोपी आतंकी यासिर अहमद भट्ट कुलगाम स्थित अपने घर से 27 जुलाई से लापता है। वह 2021 से जमानत पर था। पुलिस ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
यासिर के पोस्टर भी शहर के प्रमुख स्थानों पर चस्पा कर दिए गए हैं।
सुरक्षा बलों के पास इस बात की सूचना है कि दहशतगर्द लक्षित हत्याओं, समुदाय विशेष पर हमला और सैन्य कर्मियों को निशाना बनाने की वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ ही नाके बढ़ा दिए गए हैं। आने-जाने वालों की तलाशी भी ली जा रही है। शुक्रवार को जम्मू में कई जगहों पर वाहनों की तलाशी ली गई।
दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि यासिर को 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटने की पूर्व संध्या पर हमला करने का टारगेट दिया गया है। हालांकि इसकी किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पिछले पांच वर्षों को आंकड़े बताते हैं कि 5 अगस्त के आसपास आतंकियों ने हमले करने का प्रयास किया है। यासिर ने 7 मार्च 2019 को जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 31 लोग घायल थे। यासिर को कुलगाम के हिजबुल कमांडर फारूक अहमद डार ने हमले का टारगेट दिया था। वह बस स्टैंड हमले में वांछित है।
अनुच्छेद 370 की बरसी की पूर्व संध्या पर हमले
4 अगस्त 2020: पुंछ के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी। कश्मीर के बारामुला में सैन्य वाहन उड़ाने की साजिश
4 अगस्त 2022: पुलवामा में लक्षित हत्या में एक मजदूर की मौत
4 अगस्त 2023: कुलगाम में आतंकी हमले में 3 जवान बलिदान
5 अगस्त 2023: राजोरी के बुद्धल में आतंकी मुठभेड़
जम्मू बस स्टैंड पर कब-कब हमला
29 दिसंबर 2018 को बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला
24 मई 2018 को ग्रेनेड हमला हुआ
7 मार्च 2019 को बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला