चेन्नई । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार को चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। कोलकाता ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों ने प्रभावी प्रदर्शन किया और किसी भी समय विपक्षी टीम को अपने ऊपर हावी होने का मौका नहीं दिया।
केकेआर की जीत के बाद जहां प्रशंसक टीम के मेंटर गौतम गंभीर की सराहना कर रहे हैं, वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर की राय इससे अलग है।