शिमला । हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम के करवट बदलने के आसार हैं। इससे कई जिलों में बारिश के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 4 से 6 जून तक बारिश का पूर्वानुमान है। 7 जून को भी मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।
8 व 9 जून को माैसम साफ रहने की संभावना है। आज भी कुछ स्थानों पर माैसम खराब रहने की संभावना है। राजधानी शिमला सहित आसपास भागों में हल्के बादल छाए हुए हैं।
उधर, राज्य के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान खूब चढ़ा हुआ है। प्रदेश में रविवार को सात जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के कई क्षेत्रों में लू चलती रही। इससे लाेगाें को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आज भी इन क्षेत्रों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। लंबे समय से बारिश न होने से राज्य में फसलें सूख रही हैं। ऐसे में मौसम अगर आने वाले दिनों में करवट बदलता है तो इससे राज्य में गर्मी से राहत मिलेगी।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 19.4, सुंदरनगर 19.1, भुंतर 15.0, कल्पा 10.4, धर्मशाला 22.2, ऊना 23.6, नाहन 24.1, केलांग 5.9, पालमपुर 20.0, सोलन 19.3, मनाली 12.6, कांगड़ा 21.5, मंडी 19.6, बिलासपुर 21.1, हमीरपुर 19.9, चंबा 18.7, चंबा 20.5, जुब्बड़हट्टी 22.4, कुफरी 16.6, कुकुमसेरी 6.2, नारकंडा 13.4, भरमाैर 15.8, रिकांगपिओ 13.3, सेऊबाग 12.8, धाैलाकुआं 23.8, बरठीं 19.9, समदो 12.3, कसाैली 23.7 , पांवटा सहिब 29.0, देहरागोपीपुर 27.0, ताबो 9.3, मशोबरा 27.6, सैंज 17.7 व बजाैरा में 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ऊना और सिरमौर के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 4 जून तक बढ़ाईं छुट्टियां
गर्मी और लू के चलते ऊना और सिरमौर के सभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों में दो दिन के लिए छुट्टियां बढ़ा दी गई हंै। इससे पहले प्रदेश में कई जगह 29 मई से 2 जून तक स्कूलों में छुट्टियां दे गईं थीं। स्थानीय प्रशासन के आदेश के अुनसार इन स्कूलों में अब 5 जून को विद्यार्थी जाएंगे।