दिल्ली। एयरलाइन ने कहा, मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए चालक दल ने घटना की सूचना दी और यात्री को उतारकर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार को इंडिगो एयरलाइन के एक यात्री ने उड़ान भरने से पहले विमान की आपातकालीन स्लाइड तैनात कर दी।
यह विमान लेह जा रहा था।
इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दिल्ली से लेह जाने वाली उड़ान संख्या 6ई 5161 में उड़ान भरने से पहले अनजाने में एक स्लाइड खुल गई। एयरलाइन ने कहा, मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए चालक दल ने घटना की सूचना दी और यात्री को उतारकर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। आमतौर पर इमरजेंसी के दौरान यात्रियों को बाहर निकालने के लिए इस स्लाइड का उपयोग किया जाता है।