दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो विदेशी युवतियां पुरानी दिल्ली में हुई आपबीती बयां करते नजर आती हैं। इसमें एक रिक्शेवाला शुरुआत में अच्छे व्यवहार से उन्हें अपने छल में फंसा लेता है।
चैन सिल्विया नामक हैंडल से 26 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो के मुताबिक, 13 अप्रैल के दिन रिक्शाचालक उन्हें जामा मस्जिद से लाल किला लेकर जाता है।
जब वह लाल किले पर पहुंचती हैं, वह उनसे पैसे लेने से मना कर देता है और कहता है कि चांदनी चौक पहुंचाकर पूरी पेमेंट ले लेगा। दोनों विदेशी उसकी बातों में आ जाती हैं और बाजार घूमने लगती हैं। थोड़ी देर घूमने के बाद रिक्शा चालक उन्हें फोन करता है और जबरदस्ती उनका गाइड बनकर उन्हें घुमाने लगता है। ऐसे में वह परेशान होकर उसे चांदनी चौक ले जाने को कहती हैं, लेकिन वह उन्हें पांच किमी दूर ले जाकर किसी सुनसान जगह पर उतरने को कहता है।
किराए की बात होते ही वह उनसे छह हजार रुपये मांगने लगता है। इलाके को देखकर युवतियां घबरा जाती हैं और उसे दो हजार रुपये देकर मना लेती हैं। पूरी घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, यह तेजी से वायरल हो गया। यह अभी तक डेढ़ लाख से अधिक बार देखा गया है और यूजर लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ऐसे लोगों की वजह से ही हमारे देश का नाम खराब होता है।
दूसरे यूजर ने लिखा, भारत देश नए लोगों के लिए नहीं है। जबकि सिल्विया ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह बहुत डरावना था, मैं भारत में लोकल रिक्शा ड्राइवर का समर्थन करती आई हूं। लेकिन इस घटना के बाद ऐसे लोगों से मन खराब हो चुका है। भारत में टैक्सी एक बेहतर विकल्प है, ताकि यहां वहां जाना ज्यादा सुरक्षित हो। वीडियो वायरल होते ही दिल्ली पुलिस आरोपी की पहचान में जुट गई थी। रविवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिक्शा चालक मिल गया है, दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।