गोला गोकर्णनाथ । नई दिल्ली से आई युवती ने शहर के एक युवक पर असलियत छिपाकर और शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
नई दिल्ली निवासी एक युवती ने कोतवाली गोला में दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि दिल्ली में पड़ोस की रहने वाली एक महिला गुफराना ने युवक से उसकी बात कराई। बात करने के दौरान युवक ने अपना नाम रोहित बताया। तीन-चार वर्ष तक युवक उससे मिलने दिल्ली आता रहा। वह शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। शादी करने की बात पर वह टालमटोल करने लगा। कुछ दिन पहले आधार कार्ड देखकर जानकारी हुई कि युवक रोहित नहीं, बल्कि रेहान है और गुफराना का चचेरा भाई है।
सच्चाई खुलने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आधार कार्ड पर लिखे पते के आधार पर जब वह गोला आई तो रेहान, उसके बहनोई शकील अहमद, बहन नूर बानो और जहांगीर ने उसके साथ मारपीट की। उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। इस मामले में 16 मई को सुलह समझौता भी हुआ था, लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता रहा। कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी रिहान को जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।