दक्षिण भारतीय अभिनेत्री चांदनी चौधरी के लगातार हिट फिल्में दे रही हैं। यही वजह है कि दर्शक उनकी आने वाली फिल्मों पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन इस बार दर्शक भी सोच में पड़ गए है। दरअसल, आने वाली 14 जून को चांदनी की दो फिल्में रिलीज होने वाली है और उनके फैंस के लिए तय करना मुश्किल है कि कौन सी फिल्म पहले देखें और कौन सी बाद में।
एक दिन रिलीज होगी 'येवम' और 'म्यूजिक शॉप मूर्ति'
14 जून, 2024 को चांदनी की, जो दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं, उनमें से एक है- 'येवम' और दूसरी है- 'म्यूजिक शॉप मूर्ति'। 'येवम' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है। इस फिल्म में चांदनी पुलिस अधिकारी का रोल निभा रही हैं, जिसे देखना काफी दिलचस्प होगा। चांदनी की इन दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है, इससे उम्मीद है कि एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर चांदनी की फिल्मों का जलवा देखने को मिलेगा।
प्रकाश दंतुलुरी ने किया 'येवम' का निर्देशन
'येवम' का निर्देशन प्रकाश दंतुलुरी ने किया है। इस फिल्म में चांदनी चौधरी के अलावा भरत राज, आशु रेड्डी और वसिष्ठ सिम्हा ने भी काम किया है। फिल्म का निर्माण नवदीप और पवन गोपाराजू ने किया है। कीर्तना सेश और नीलेश मंडलपु ने फिल्म को अपनी धुनों से सजाया हैं।
'म्यूजिक शॉप मूर्ति' में कलाकार आएंगे नजर
'म्यूजिक शॉप मूर्ति' का निर्देशन शिव पलाडुगु ने किया है। उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। इस फिल्म में चांदनी के साथ-साथ अजय घोष भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इन दोनों के अलावा अमित शर्मा, भानु चंद्र, अमानी और दयानंद रेड्डी भी अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण फ्लाई हाई सिनेमा के बैनर तले हर्ष गरपति और रंगा राव गरपति ने किया है। बता दें कि चांदनी की पिछली फिल्में 'सबा नायगन' और 'गामी' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।